Google

Realme 3 Pro मोबाइल की जानिये लॉन्चिंग एवं खूबियां

Realme 3 Pro मोबाइल की जानिये लॉन्चिंग एवं खूबियां

Realme 3 Pro मोबाइल की जानिये लॉन्चिंग एवं खूबियां
Realme 3 Pro

भारत में इस हफ्ते की शुरुआत में Realme 3 Pro को लॉन्च किया गया। इस मोबाइल की लाॅन्चिंग के वक्त इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में पेश किया गया था लेकिन अब कंपनी ने इसका एक नया परिर्वतन कर 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है और इसकी पहली सेल 29 अप्रैल को रही। 
Realme 3 Pro तीन कलर कार्बन ग्रेए नाइट्रो ब्लू और लाइटनिंग पर्पल कलर ऑप्शन में  ग्राहक खरीद पाएंगे। 

Realme 3 Pro के स्मार्टफोन पिचर

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच FHD+ (2340*1080 पिक्सल) IPS  डिस्प्ले दिया गया है और ये एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलता है इसमें 4GB/ 6GB  रैम ऑप्शन के साथ 10mm प्रोसेस पर बेस्ड 2.2Ghz  की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 AIE प्रोसेसर दिया गया है।

 इस Realme 3 Pro  मोबाइल के रियर में 16MP+5MP के दो कैमरे दिए गए हैं यहां सोनी IMX 519 इमेज सेंसर का इस्तेमाल किया गया है साथ ही यहां सुपर नाइटस्केप मोड, सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और क्रोमा बूस्ट का सपोर्ट दिया गया है।  दूसरी तरफ अल्ट्रा HD एक्सपर्ट मोड का भी सपोर्ट दिया गया है, जिससे ग्राहक 64MP में फोटोज क्लिक कर पाएंगे । 
सेल्फी के लिए  25MP AI कैमरा दिया गया है, इस स्मार्टफोन की बैटरी 4045mAh की है और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।



Post a Comment

0 Comments