इन दिनों हनुमानगढ़ जिलें में पड़ रही कडाके की सर्दी और कोहरे को देखत हुए जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन द्वारा विद्यालयों का समय परिवर्तित करने का आदेश दिया है।
जिला कलेक्टर अधिकारी द्वारा विद्यालयों का समय परिवर्तित करने का आदेश |
इन दिनों हनुमानगढ़ जिलें में पड़ रही कडाके की सर्दी पड रही है। इसी कारण जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय हनुमानगढ़ द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किये हैं, कि जिले के समस्त निजी , सरकारी और सीबीएसी से मान्यता प्राप्त विद्यालयों की कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का दिनांक 20.12.2019 से 24.12.2019 तक समय परिवर्तित कर 11:00 बजे से 3:00 बजे करने का आदेश दिया है। विद्यालय स्टाफ शिविरा केलैण्डर के अनुसार निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। उक्त निर्देंशों की पालना नही करने पर संबंधित संस्था की मान्यता रद्द के प्रस्ताव राज्य - सरकार को प्रेषित कर दिये जायेगें ।
( जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन )
1 Comments
satishpuglia@gmail.com
ReplyDelete