Google

शाक्य सेवा समिति द्वारा समाज की मजबुर बेटी के लिए आगे

इन दिनों बठिडा की बेटी रजनी की स्थिति नाजुक है। बेटी हालत सुगर के बढने के कारण पैरों में नासुर जखम हो गये । समाज की बेटी रजनी के इलाज हेतु शाक्य सेवा समिति द्वारा समाज की मजबुर बेटी के इलाज के लिए  युवा टीम शाक्य सेवा समिति पीलीबंगा की तरफ से 8500 रूपये का सहययोग किया गया इसके अलावा श्री मानसिंह जी सिरसा 1000 रूपये , श्री बलवान जी नरवाणा 1100रूपये , श्री पवन कुमार जी सिरसा 1100रूपये , श्री गोविन्द शाक्य साधुवाली श्रीगंगानगर 500 रूपये , श्री दयानन्द शाक्य पुत्र श्री नोबत सिंह श्रीगंगानगर 1100रूपये , श्री ओमप्रकाश शाक्य श्रीगंगानगर 1100 रूपये श्री तरसेम शाक्य साधुआली 500 रूपये इत्यादि ने हिस्सा लिया। जो कि बहुत ही सराहनीय है।

इन दिनों बठिडा की बेटी रजनी की स्थिति नाजुक है। बेटी हालत सुगर के बढने के कारण पैरों में नासुर जखम हो गये ।

शाक्य सेवा समिति द्वारा समाज की मजबुर बेटी के लिए आगे 



जिस समाज का युवा वर्ग सीनियरों के साथ तालमेल रख समाज हितषी कार्यो में बढचढकर भाग लेगें और समाज के किसी दुखसुख मुसीबत को अपना समझ सहयोग हेतु आगे बढने लगेंगे तो हमें समझ लेना चाहिए कि समाज को विकास दिशा की ओर जाने से कोई रोक नही सकता । एक छोटी सी पहल की शुरूआत की गई थी और मात्र तीन चार दिनों में जो विश्वास समाजबंधुओं सहयोग देकर विश्वास दिखाया है। उसका परिणाम आज रजनी की सहयोग राशि लिस्ट को देखकर हमें सब को एहसास हो रहा कि शाक्य सेवा समिति की टीम द्वारा समाज के कल्याण के लिए कार्य करती रहगी। धन्यवाद..............

Post a Comment

0 Comments