Google

जानिये 13 अप्रैल की खास इतिहासिक जानकारियां

दोस्तो आज हम 13 अप्रैल की इतिहासिक खास तथ्य के बारे में चर्चा करेगे ।
सिखों के दसवें गुरू गोविन्द सिंह ने सन् 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी और इसी दिन सिख लोग बैसाखी का त्यौहार बनाते है।

सिखों के दसवें गुरू गोविन्द सिंह ने सन् 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी और इसी दिन सिख लोग बैसाखी का त्यौहार बनाते है।

जानिये 13 अप्रैल की खास इतिहासिक जानकारियां

एक घटना तो इतिहास में खास स्थान और उस घटना कोयाद कर आंखों में आंशु आ जाते है। यह घटना 13 अप्रैल 1919 का दिन था जब जलियांवाला बाग में हजारों भारतीय अपनी एक शांतिपूर्ण सभा के लिए जमा हुए थे ।  उसी दोरान भारतीयों पर अंग्रेजों अंधाधुंध गोलियां बरसाई थी। अंग्रेजों की गोलीबारी से भारतीयों में भगदड मच गयी  बहुत सी औरते अपने बच्चों को लेकर जान बचाने के लिए कुएं में कूद गयी। सभा से निकने का रास्ता छोटा होने के कारण बहुत से लोग भगदड में कुचल गये और हजारों लोग अंग्रेजों की गोलियों की चपेट में आ गये । अंग्रजो की कुरूरता के चिन्ह आज भी जलियां बाले बाग दर्ज है।
इसी 13 अप्रैल 1947 को भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक संम्बध स्थापति हुए थें।
13 अप्रैल 1960 फ्रांस  ने सहारा मरूस्थल में परमाणु बम का परीक्षण किया था।
13 अप्रैल 1980 मे अमेरिका ने मास्को में हो रहे ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का बहिष्कार किया था।

Post a Comment

0 Comments