उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ 130 किलांमीटर दूर लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना ईसानगर ग्राम में एक 13 साल की नाबालिंग लडकी के साथ हैवानियत की रोंगटे खडे करने वाली घटना सामने आयी है।
लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना ईसानगर ग्राम में 13 साल की नाबालिंग लडकी का सामुहिक बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या करके शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया । पीड़िता लडकी के पिता शत्रौहन लाल गौतम ने बताया, कि उसकी बेटी शुक्रवार दोपहर से लापता हुयी थी और बताया कि उसको हर जगह तलाश किया और उसकी लाश एक गन्ने के खेत में मिली। पिता के बताने के अनुसार जब बेटी की लाश को देखा, तो उसकी आंखें फुटी हुई और जीभ काट दी गयी बतायी । परन्तु पोस्टमाटम रिपोट में ये खारीज कर दिया । पोस्टमाटम रिपोट में सिर्फ रेप की पुष्टी हुयी ।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस 13 साल की नाबालिंग लडकी की हैवानियत के दो दौषियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस शर्मनाक घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव ने दुःख प्रकट किया है।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 13 साल की नाबालिग लडकी के साथ हैवानियत की रोंगटे खड़े करने वाली घटना |
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस 13 साल की नाबालिंग लडकी की हैवानियत के दो दौषियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस शर्मनाक घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव ने दुःख प्रकट किया है।
0 Comments