Google

आज 4 अगस्त को हिन्दी सिनेमा जगत के मशहुर गायक किशोर कुमार का जन्मदिन

आज 4 अगस्त इस वर्ष का 217 वां दिन है। इस 4 अगस्त को भारतीय सिनेमा जगत के मशहुर गायक किशोर कुमार का जन्मदिन है। मशहुर गायक का जन्म 4 अगस्त , 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में हुआ था ।

भारतीय सिनेमा जगत के किशोर कुमार का जन्म कुंजीलाल के घर जो कि पैसे से वकील के यहाँ हुआ था । मशहुर भारतीय सिनेमा जगत के किशोर कुमार का वास्विक नाम आभास कुमार गांगुली था। आभास कुमार गांगुली अपने भाई बहनों में दूसरे नम्बर के थे। उन्होने अपनी पढाई इन्दौर के क्रिश्चियन काॅलेज में की थी । वे अपने दोस्तो को उधार कैंटीन से खाना खिलाते थे बाद में गाना गाकर उधार चुकाते थे।
आज 4 अगस्त इस वर्ष का 217 वां दिन है। इस 4 अगस्त को भारतीय सिनेमा जगत के मशहुर गायक किशोर कुमार का जन्मदिन है। मशहुर गायक का जन्म 4 अगस्त , 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में हुआ था ।

आज 4 अगस्त को हिन्दी सिनेमा जगत के मशहुर गायक किशोर कुमार का जन्मदिन

भारतीय सिनेमा जगत के किशोर कुमार ने अपने जीवन में चार मे चार शादियां की थी । पहली शादी बात करे तो पहली शादी सन् 1950 में बंगाली गायक और अभिनेत्री रूमा गुहा ठाकुरता से की थी ये शादी 8 साल चली। इसके बाद दूसरी शादी अभिनेत्री मधुबाला से की , अभिनेत्री मधुबाला के दिल में छेद के कारण  मृत्यु हो गयी ये शादी लगभग तीन साल चली इसके बाद तीसरी शादी योगिता बाली से की । आखिरी शादी 1980 में लीना चन्दावरकर से की । किशोर कुमार के दो बेटे थे एक अमित कुमार जो कि रूमा का, और दूसरा सुमित कुमार लीना चन्दावरकर का है।
मशहुर किशोर कुमार ने अपने करियर की शुरूआत बडे भाई के कहने पर अभिनेता के रूप में फिल्म शिकारी सेसन् 1946 में की थी, इसके बाद उन्होने कई फिल्मों में काम किया । उन्हे अभिनेता के किरदार में रूची नही थी और न ही उन्हे सफलता मिली । बाद में सन् 1957 में बनी फिल्म फंटूस में दुखी मन मेरे गीत अपनी ऐसी धाक जमाई कि किशोर कुमार की प्रतिभा को सभी लोग मान गये। किशोर कुमार जी ने सन् 1980 तक अपने करियर में करीब 574 से अधिक गाने गाये । भारतीय सिनेमा जगत के किशोर कुमार ने हिन्दी सिनेमा के साथ - साथ मराठी, तमिल , असमी, कन्नड, गुजराती, भोजपुरी, मलयालम, आदि फिल्मों के गानोके लिए काम किया । किशोर कुमार जी की मात्र 58 साल की उम्र में भारत के मुम्बई शहर में 13 अक्टूबर 1987 में मृत्यु हो गयी।

Post a Comment

0 Comments